भारत के कई खाद्य पदार्थ को पाया गया दूषित

European Union (EU) के द्वारा भारत के कई खाद्य पदार्थ को दूषित पाया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि वर्ष 2019 और 2024 के बीच करीब 400 से अधिक खाद्य पदार्थ के एक्सपोर्ट क्वालिटी प्रोडक्ट को दूषित पाया गया है। यह लिस्ट Deccan Herald states के द्वारा जारी किया गया है जिसमें 400 Indian food products की लिस्ट जारी की गई है।

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहद खतरनाक पाया गया है

इस बात की जानकारी दी गई है कि इस लिस्ट में जीतने भी भारतीय खाद्य पदार्थों को शामिल किया गया है वह स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हैं। यह खाद्य पदार्थ आसानी से अलग अलग ऑर्गन को डैमेज कर सकते हैं। इनमें mercury और cadmium पाया गया है। यह स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

कई बीमारियों का है अंदेशा

इन भारतीय प्रोडक्ट की मदद से लोगों में chronic kidney disease, cardiovascular disease बढ़ सकती है। इनका बॉडी में रहने पर किडनी डैमेज , बोन लॉस, respiratory issues हो सकता है। कैंसर तक का इससे खतरा है। इस रिपोर्ट में करीब 59 प्रोडक्ट है जिसमें pesticides पाया गया है जिसकी वजह से कैंसर तक हो सकता है।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."