दिल्ली से हरियाणा का सफर औसतन काफी जाम भरा होता है लेकिन अब इसके लिए नया रूट तैयार कर लिया गया है जिससे भारी जाम से भारी राहत की उम्मीद की जा रही है। नया रूट बाहरी दिल्ली से गुड़गांव तक का सफर को एकदम आसान कर देगा। अगर आप भी दिन प्रतिदिन दिल्ली गुड़गांव आना-जाना करते हैं तो आपके लिए या काम की खबरें है।
बाहरी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्टर (यूटीपैक) ने नजफगढ़-फिरनी (सर्कुलर रोड) पर इंटीग्रेटेड एलिवेटेड सड़क बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। करीब पांच किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर बनने से दिल्ली से हरियाणा के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी। साथ ही, नजफगढ़ रोड पर लगने वाले भारी जाम से भी राहत की उम्मीद है। बाहरी दिल्ली से गुरुग्राम तक का सफर भी आसान हो जाएगा।
नजफगढ़ रोड पर यह कॉरिडोर बनने से नजफगढ़-कापसहेड़ा मार्ग, नजफगढ़-ढांसा, नजफगढ़ बहादुरगढ़ और नजफगढ़-नांगलोई मार्ग से गुजरने वाले वाले लोगों को फायदा होगा। सड़कों को एलिवेटेड रोड से जोड़ने के लिए सात रैंप बनेंगे, जिससे यहां से रोजाना गुजरने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा।
लोक – निर्माण विभाग की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव के मुताबिक इन सड़कों से पीक आवर्स में हर घंटे लगभग 15 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं । नजफगढ़- बहादुरगढ़ रोड पर सबसे ज्यादा वाहनों का दबाव होता है । एलिवेटेड रोड बनने के बाद वाहन नजफगढ़ में घुसे बगैर सीधे गुरुग्राम जा सकेंगे।
गांवों और कॉलोनियों के लिए सात रैंप बनेंगे
एलिवेटेड रोड से गांवों और कॉलोनियों को जोड़ने के लिए सात रैंप बनाए जाएंगे। इन्हें सड़क के प्रमुख जंक्शन व चौक पर बनाया जाएगा। इससे स्थानीय 48 गांवों व आसपास बसी करीब 200 कॉलोनियों को फायदा मिलेगा। नजफगढ़- नांगलोई चौराहे पर पैदल यात्रियों के लिए क्रॉसिंग बनाया जाएगा।