जल्द ही दिल्ली के रिंग रोड पर आश्रम के पास जाम से मुक्ति मिल जाएगी और नया रूट चालू होने वाला है। जाम की समस्या दूर करने के लिए जिस आश्रम विस्तार फ्लाईओवर को बनाने का काम चल रहा है, उसका काम पूरा होने में एक माह का समय लग सकता है।

दिल्ली सरकार के दबाव के बाद इस परियोजना पर रात दिन काम किया जा रहा है, मगर अभी आश्रम के पुराने फ्लाईओवर को नए फ्लाईओवर को जोड़ने का काम बचा हुआ है। इसे पूरा करने में ही एक माह का समय लगने की उम्मीद है। यही वह कार्य है जो परियोजना पर काम कर रहे लोक निर्माण विभाग को चिंता में डाले हुए है। वहीं अभी बिजली के खंभे लगाए जाने का काम भी शुरू नहीं सका है।

हर दिन के काम का अपडेट सरकार को दिया जा रहा

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परियोजना पर रात दिन काम चल रहा है। प्रतिदिन का अपडेट सरकार को दिया जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि अभी इसका कार्य पूरा होने में कितना समय लगेगा? इस पर उन्होंने कहा कि यह बात दोनों फ्लाईओवरों को जोडे़ जाने के बाद ही बता पाएंगे।

अंतिम चरण में है काम

मगर उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द जनता को जाम से निजात दिलाई जाए। आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईवे तक विस्तार देने का काम अब अंतिम चरण में है। गत दो फरवरी को दौरे के दौरान इस फ्लाईओवर के कार्य को 28 फरवरी को पूरा करने के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा दिए गए लक्ष्य के बाद से लोक निर्माण के अधिकारी हलकान हैं।

इसका 95 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। इस पूरे हो चुके काम पर रंग रोगन का काम शुरू कर दिया गया है।फ्लरईओवर के आश्रम की ओर से सराय काले खां की ओर जाने वाले भाग का काम पूरा हो चुका है। अगर आश्रम विस्तार फ्लाईओवर और पहले से बने आश्रम फ्लाईओवर को जोड़ने का काम पूरा कर लिया जाता है तो इस लेन पर दिन के समय यातायात चलाया जा सकता है।

हालांकि लोक निर्माण विभाग के पूर्व प्रमुख अभियंता दिनेश कुमार कहते हैं कि बगैर रोशनी की व्यवस्था किए किसी भी फ्लाईओवर को शुरू कर देने कर प्रविधान नहीं है, मगर जाम की समस्या को देखते हुए दिन के समय फ्लाईओवर पर डायवर्जन दिया जा सकता है।यानी तैयार हो चुकी लेन पर यातायात शुरू किया जा सकता है।

यह प्रयोग शास्त्रीपार्क में बने फ्लाईओवर पर भी दो साल पहले किया गया था। इस फ्लाइओवर का काम पूरा होने से नोएडा के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

नोएडा व गाजियाबाद से साउथ दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों को डीएनडी लूप से आश्रम चौराहे तक जाने के लिए जाम से जूझना पड़ता है। इसके चालू होने पर लोगों को राहत मिलेगी। वहीं आश्रम विस्तार फ्लाईओवर के निर्माण के बाद किलोकरी से सडक़ पार करने के लिए चार किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

किलोकरी से रिंग रोड पर केवल डेढ़ सौ मीटर चलने के बाद यू-टर्न लेकर वाहन चालक सड़क पार कर सकेंगे। साथ ही वह महारानी बाग या साउथ दिल्ली की ओर जा सकेंगे। इसी तरह महारानी बाग से सराय काले खां, नोएडा,आइटीओ और गाजियाबाद जाने के लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

अब रिंग रोड पर डेढ़ सौ मीटर चलकर यू- टर्न लेकर गंतव्य की ओर वाहन चालक जा सकेंगे। अभी रिंग रोड पर सड़क पार करने के लिए महारानी बाग रेड लाइट का पैदल यात्री सहारा लेते थे।इसके चालू होने के बाद रेड लाइट को खत्म कर दिया जाएगा। वहां पैदल यात्रियों के लिए सब-वे का निर्माण किया जा रहा है।जिसके सहारे पैदल यात्री बगैर रुके सुरक्षित रूप से आ-जा सकेंगे।

प्रमुख बिंदु

  • 128.25 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा तैयार
  • 6 लेन का आश्रम विस्तार फ्लाईओवर
  • 3 लेन रैंप साउथ दिल्ली से सराय काले खां जाने के लिए
  • 3 लेन रैंप आइटीओ व सराय काले खां से साउथ दिल्ली जाने के लिए
  • महारानी बाग रेड लाइट पर पैदल यात्रियों के लिए सब वे-फ्लाईओवर पर एलईडी लाइटें
  • पिलर पर आर्ट वर्क-रैंप समेत कुल लंबाई 1425 मीटर
  • आश्रम चौक और डीएनडी के बीच की 3 रेड लाइट खत्म हो जाएगी, जिससे वाहनों का आवागमन सुगम हो जाएगा।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।