Director Rajkumar Hirani: इन दोनों सिनेमा घर में राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट की गई ‘डंकी’ फिल्म चल रही है और वह बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन भी कर रही है। फिल्म की पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ से ज्यादा मार्केटिंग हो रही है और यह एक कॉमेडी, ड्रामा और फैमिली फिल्म है।
शाहरुख बहादुर इंसान के साथ-साथ बहादुर अभिनेता भी है – Director Rajkumar Hirani
मुन्ना भाई 3 होगी रिलीज
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार हिरानी डंकी फिल्म की कामयाबी के बाद मुन्ना भाई 3 को रिलीज कर सकते हैं। इस फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी दोनों दिखाई देंगे, 2003 में मुन्ना भाई M.B.B.S और 2006 में इसका सीक्वल लगे रहो मुन्ना भाई रिलीज हुआ था।




