***महाराष्ट्र और मुंबई में भारतीय कामगारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी***
Al Adil Trading Co. L.L.C. के द्वारा UAE में फँसे हुए महाराष्ट्र के कामगार भारतीय नागरिकों के लिए मुक्त हवाई टिकट, कोविड-19 टेस्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसकी जानकारी कंपनी के संस्थापक Dr. Dhananjay Datar ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी.
यह प्रोजेक्ट कंपनी के CSR Initiative के अंतर्गत किया जा रहा है जिसका मूल मकसद हंसते हुए भारतीय नागरिकों को रिपेट्रिएशन मुहैया कराना है.
कंपनी ने इस मामले में और ज्यादा जानकारी देते हुए इन संपर्क सूत्रों को जारी किया है.
- LINK: https://forms.gle/prC9UNg923pAs7o36
- Whatsapp: +971555290473, +919503107419
- E-mail: [email protected]
सावधान: इस प्रकार की किसी भी जानकारी को हमेशा आप आधिकारिक रूप से पाएँ और उस पर ही भरोसा करे, किसी भी प्रकार का शंका होने पर उसे आप तुरंत हमारे GULFHINDI टीम को भेज सकते हैं. किसी भी प्रकार से टिकट के नाम पर पैसे के लेन देन की जानकारी को वेरिफाई करने के लिए दूतावास के ईमेल या आप हमारी टीम को ज़रूर भेजे.