संयुक्त अरब अमीरात में गलत तरीके से वाहन चलाना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। वाहन चलाते समय सभी एहतियात नियमों का पालन करना जरूरी होता है। वाहन चलाते समय सारा ध्यान सामने होना चाहिए। उन्हें मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। रोड सेफ्टी के लिए यह काफी जरूरी है कि वाहन चालक का सारा ध्यान ड्राइविंग पर ही हो।
ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वाहन चलाते समय किसी भी हालत में मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। वहीं सीट बेल्ट का भी इस्तेमाल करना अनिवार्य है। पुलिस ने इसी तरह के एक मामले में जानकारी देते हुए कहा है कि एक वाहन चालक दो मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया है।
वाहन कर लिया जाएगा जब्त
बताते चलें कि हो भी वाहन चालक इस नियम का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा। आरोपी का वाहन 30 दिन के लिए जब्त कर लिया जाएगा। वहीं आरोपी पर Dh400 से लेकर Dh1,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं 4 ब्लैक प्वाइंट की सजा दी जाएगी।