दुबई में नौकरी तलाश रहे भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। तेलंगाना सरकार की Telangana Overseas Manpower Company Limited (TOMCOM) की तरफ से दुबई में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी की जानकारी दी गई है।
दुबई में सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर नौकरी निकाली गई है
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि दुबई में सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर नौकरी की बहाली निकाली गई है। तय योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही यह नौकरी प्रदान की जाएगी।
क्या होनी चाहिए आवेदक की योग्यता?
आवेदक की योग्यता की बात करें तो उनका intermediate पास होना जरूरी है।
साथ ही उनकी हाइट 5 feet 9 inches होनी चाहिए।
आवेदक की उम्र 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर उन्हें 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार अपना रिज्यूम tomcom.resume@gmail.com पर भेज सकते हैं या TOMCOM 94400 49861/98496 39539/94400 51452 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं।