Terminal 3 से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी

Dubai International Airport’s (DXB) Terminal 3 से यात्रा करने वाले यात्रियों को इस बात की खबर होगी कि यहां पर किसी पहचान पत्र की जरूरत नहीं होती है। यहां यात्री लेटेस्ट बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल कर चेक इन करता है। बिना आईडी कार्ड के लिए यहां पर सारा इमीग्रेशन फॉर्मेलिटी पूरा किया जाता है। दरअसल, दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पिछले 2 सालों से पासपोर्ट निकलने की जरूरत नहीं होती है।

बताते चलें कि General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के अनुसार यहां पर वेरिफिकेशन iris और biometrics information के आधार पर किया जाता है।

कैसे कर सकते हैं यहां से एंट्री? 

यहां से जाने के लिए आपको केवल ग्रीन लाइट पर देखते हुए स्मार्ट गेट से गुजरना होता है। एंट्री के लिए किसी तरह का कागजात नहीं दिखाना होता है। ग्रीन लाइट कैमरे के सबसे ऊपर होता है। इस दौरान आपका चेहरा ढका नहीं होना चाहिए यानी कि मास्क, ऐनक या टोपी आदी नहीं पहनना चाहिए। इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है।

कौन कर सकता है स्मार्ट गेट का इस्तेमाल?

इस स्मार्ट गेट से Emiratis, प्रवासी, GCC नागरिक और यात्री जिनके पास बायोमेट्रिक पासपोर्ट उपलब्ध है वह Smart Gates का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं बच्चों वाली फैमिली, 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 1.2 metres की हाइट के लोग इस स्मार्ट गेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।