विदेश जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए उनका अब पसंदीदा UPI APP PhonePe भारत के तौर पर ही कई देशों में काम करते रहेगा. फायदा तो अनगिनत होगा लेकिन प्रमुख रूप से गैस निकालने और ले जाने की झंझट लोगों के बीच खत्म हो जाएगी. सामान्य तौर पर भारत में क्यूआर कोड स्कैन कर जैसे पेमेंट होता है वैसे ही विदेशों में भी हो सकेगा.
इन देशों में शुरू हो गई UPI PhonePe सेवाएं.
फिनटेक कंपनी फोनपे ने यूपीआइ से अंतरराष्ट्रीय भुगतान की सेवा शुरू की है। इसके तहत यूएई, सिंगापुर, नेपाल, मारिशस और भूटान में यूपीआइ भुगतान किया जा सकता है। फोन यह सेवा शुरू करने वाली देश की पहली फिनटेक कंपनी है.
UPI Supported Country list इस प्रकार हैं.
- UAE,
- सिंगापुर,
- नेपाल,
- मारिशस
- भूटान
इस प्रकार से विदेशी मुद्रा में होगा काम.
कंपनी ने मंगलवार को बताया कि भारतीय उपभोक्ताओं को विदेश में मर्चेंट आउटलेट पर भुगतान के लिए विदेशी मुद्रा, क्रेडिट या फारेक्स कार्ड की आवश्यकता होती है। अब फोनपे के जरिये उपभोक्ता क्यूआर कोड स्कैन करके अपने भारतीय बैंक खाते से सीधे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा में भुगतान कर सकते हैं ।
45 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा फायदा
इस सेवा के लिए इन देशों में कार्यरत सभी अंतरराष्ट्रीय मर्चेंट आउटलेट के साथ साझेदारी की गई है। कंपनी के पास 43 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत उपभोक्ता हैं। फोनपे के सहसंस्थापक राहुल चाहरी ने बताया कि दुनिया के अन्य देशों को यूपीआइ का अनुभव देने में यूपीआइ इंटरनेशनल पहला बड़ा कदम है।