मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया
दुबई पुलिस ने 1.1 million Captagon pills की तस्करी को नाकाम कर दिया है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। ड्रग्स को बड़े ही शातिर तरीके से छुपाया गया था।
कैसे की गई थी तस्करी की कोशिश?
नींबू के खेप में छुपाकर तस्करी की कोशिश की गई थी। साथ ही refrigerated container में रखा गया था। ख़बर हो कि refrigerator में 3,840 lemons के बॉक्स थे जिसमें से, 66 नकली नींबू थे जिनमें Captagon pills थे।
कैसे हुआ पुलिस को शक?
दुबई पुलिस की Anti-Narcotic Department को अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया की तस्करी के बारे पता चला जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। Brigadier Eid Hareb, Director of the Anti-narcotics, ने बताया कि जांच और सतर्कता से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।