चेतावनी देते हुए बताया कि रविवार को टर्मिनल 3 की तरफ जाने वाले Airport Road पर ट्रैफिक ऐक्सिडेंट
दुबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से चेतावनी देते हुए बताया कि रविवार को टर्मिनल 3 की तरफ जाने वाले Airport Road पर ट्रैफिक ऐक्सिडेंट हो गया है। जिसके कारण वाहन चालकों को यातायात में देरी की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
#TrafficUpdate | 8:55#Accident on Airport Rd towards Terminal 3, resulting in traffic delays. Please be extra cautious. pic.twitter.com/xXZ2wRkrUC
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) September 26, 2021
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वह सावधानी से वाहन चलाएं। यातायात नियम का पालन करें उसके साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखें। ध्यान रहेगी यातायात उल्लंघन पर जुर्माने का प्रावधान है।