आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर कस्टम की टीम ने दो भारतीय सोना तस्कर को प्रोफाईलिंग के आधार पर गिरफ्तार किया है। दोनो अपने जांघिया में प्लास्टिक में लिपटा सोने का पेस्ट छुपाकर दिल्ली पहुंचे थे। दोनो के पास से कस्टम ने 1057 ग्राम सोना जब्त किया है।
कस्टम अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी 10 सितंबर को दुबई से इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। यहां इमिग्रेशन क्लियरेंस के बाद दोनों ग्रीन चैनल पर करने की जुगत में थे। इसी दौरान इंटेलिजेंस की टीम ने प्रोफाइलिंग के आधार पर दोनों संदेह होने पर उन्हें रोक उनकी जांच की। जांच के दौरान उनके जांघिये में प्लास्टिक में लिपटे सोने के पेस्ट व कुछ टुकड़े मिले। जिनकी कीमत करीब 45.6 लाख रुपये आंकी गयी है। कस्टम ने दोनो की निशानदेही पर टर्मिनल के बाहर उनका इंतजार कर रहे दो रिसीवर को भी पकड़ा है।

नही जाने मिलेगा अभी घर.
भारतीय क़ानून के अनुसार इनपर मुक़दमा दर्ज कर कस्टडी में ले लिया गया हैं. इन पर जुर्माना और जेल दोनो का प्रावधान लगाया जा रहा हैं.