dubai abudhabi

अभी अभी संयुक्त अरब अमीरात से बड़ी खबर आ रही है कि अबू धाबी और दुबई दोनों साथ आ चुके हैं।मसला ये है कि वे लोग एक गैस reservoir बना रहे है और इसका नाम jabel ali project है।इस प्रोजेक्ट का मुख्य मकसद U A E के अर्थवयवस्थाओं को सुधारना और सस्टेनेबल ग्रोथ को ensure करना भी है।

संयुक्त अरब अमीरात पूरे दुनिया में हालांकि छह स्थान पर है गैस की उत्पादन में। हालांकि ये गैस reservoir 5000 sq kilometres में फैला ‌‌‌है और साथ ही यदि इसकी काम पूरी हो गई तो ये एक बार में अस्सी ट्रिलियन cubic feet गैस उत्पादन करने में सक्षम है। हालांकि ये दूसरा मेगा एलियंस है जिसमें दुबई और आबू धाबी साथ आए हैं।वैसे अभी कुछ ही वक़्त हुई थी शारजाह नेशनल ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक गैस फील्ड मिलने की घोसना की थी और आज हमें इतने बड़े प्रोजेक्ट का आगाज का जनाजा भी मिल चुका है।

इसपे आबू धाबी के क्राउन प्रिंस और डेप्युटी सुप्रीम कमांडर माननीय शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल nahyan ने अपने ट्विटर पर कहा कि वो अपने भाई शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम के साथ इसका जायजा लिया है और उन्हें ये नये सोर्स के जैसा दिख रहा है और साथ ही ये नेशनल इकॉनमी में भी मदद करेगी। इसमें जो प्रमुख दो मदद करेंगे वो हैं adnoc और dusup है। अभी तक adnoc ने दस wells का निर्माण कर चुकी है।ये एग्रीमेंट तुरंत से ही पूरी हो गई।


जैसा कि हमलोग इससे अवगत है की यू ए ई छ्ठा स्थान पर है गैस के मामले में इसके पास अभी भी 105 billion barrels ओयल है। दुबई supply authority पुरे देश में ल न जी पहुंचाती है।

आखिर में कुछ गौर कराने वाली बातें जैसे की ये दूसरी सबसे बड़ी गैस reservoir बन रही है।दुसरी की दुबई और आबू धाबी ने एलियंस बनाई है। तीसरी की यह dusap और adnoc बना रही है और चौथी जो बहुत महत्वपर्ण है वो है कि सबसे बड़ा डिस्कवरी मानी जा रही है।
तो कैसी लगी ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर और लाइक करना ना भूले।और बने रहिए हमारे साथ।

GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment