E-commerce Platform Flipkart: भारत के अंदर 2 ऐसे सबसे फेमस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जिससे लोग शायद सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। पहला अमेजॉन और दूसरा फ्लिपकार्ट इसमें से फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल (Binny Bansal) ने अपना नया वेंचर स्टार्ट किया है।
E-commerce Platform Flipkart के को-फाउंडर बिन्नी बंसल का नया वेंचर ओप्पडोर (OppDoor)
बिन्नी बंसल के इस नए वेंचर ओप्पडोर (OppDoor) की मदद से नए और पुराने ई-कॉमर्स स्टार्टअप ग्लोबल स्तर पर अपना ऑपरेशन बड़ा पाएंगे और उन्हें ये वेंचर एंड-टू-एंड सॉल्यूशन प्रोवाइड कराएगी, कंपनियों को स्केल और प्रॉफिटेबल करने के लिए।
पहले देशों पर फोकस करेगी
शुरू में बिन्नी बंसल का ये नया वेंचर ओप्पडोर (OppDoor) ब्रिटेन, जर्मनी, मैक्सिको, कनाडा, अमेरिका, सिंगापुर, जापान और ऑस्ट्रेलिया के ई-कॉमर्स कंपनियों पर फोकस करेगी। उसके बाद भारत की और अपना रुख करेगी।