भारतीय समेत कई देशों की e-visa की सेवा शुरू
सऊदी में भारतीय समेत कई देशों की e-visa की सेवा शुरू कर दी गई है। वीजा जारी करने का नया सिस्टम लाया गया है जिसकी मदद से पारंपरिक वीजा स्टीकर को पासपोर्ट से हटा दिया जाएगा। वीजा डिटेल के लिए अब केवल क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जाएगा। QR code में वीजा से जुड़ी सभी तरह की डिटेल मिल जाएंगी।
कैसे साबित करेंगे कि VISA मिल गया है?
वीजा धारक के पंजीकृत ईमेल आईडी पर वीजा डिटेल भेज दी जाएगी। इसके अलावा इस डिटेल को A-4 size paper पर भी प्रिंट किया जायेगा। यही वीजा धारक का प्रूफ होगा कि उसने वीजा प्राप्त कर लिया है।
बताते चलें कि 1 मई से e-visa initiative शुरु हो गया है। यह सेवा भारत समेत 7 और देशों के लिए शुरू की गई है। इसके तहत employment, visit और residence visas की सेवा दी जाएगी।
कहां से होगा वीजा एप्लीकेशन?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो व्यक्ति सऊदी वीजा के लिए आवेदन कर रहा है उसे VFS Global यानी कि visa processing centres विजिट करना होगा। वीजा आवेदन की प्रक्रिया यही से पूरी की जाएगी।