मार्केट में तरह-तरह के इलेक्ट्रिक वाहन लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं
लगातार petrol diesel की बढ़ती कीमतों के बीच लोगों को मार्केट में तरह-तरह के इलेक्ट्रिक वाहन लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए कंपनियां भी नए नए मॉडल लांच कर रही है। इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि लोगों को बेहतर मॉडल के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के लिए भी उपाय किए जाए। कोई भी व्यक्ति अगर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने जाता है तो उसके मन में यह दुविधा जरूर आती है कि कहीं ऐसा ना हो कि इसमें आग लग जाए। इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की खबरें आपने जरूर पढ़ी होंगी।
आग लगने के कारण लोगों में डर का माहौल है
बताते चलें कि जब वाहनों में आग लगी तो वाहन को नुकसान पहुंचा ही साथ में वाहन चालक को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी घटना है वाहन चालकों की जान पर बन जाती है। ऐसी स्थिति में लोग इलेक्ट्रिक वाहन लेने के पहले उसकी सुरक्षा के बारे में अच्छी तरह आश्वस्त होना चाहते हैं।
अब सरकार ने बनाया नया नियम, कंपनियों को सेफ्टी टेस्ट पास करना होगा
इधर सरकार में इलेक्ट्रिक वाहनों के बिक्री में तेजी के लिए प्रयास कर रही है। इसी बीच लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। वाहन चालकों के सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सेफ्टी टेस्ट चेक लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में शामिल कंपनियों को भी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी दी जाएगी। बिना सेफ्टी टेस्ट किए EV मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को सरकार की तरफ से सब्सिडी नहीं दी जाएगी।बैटरी पैक के 5 नए टेस्ट और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के 11 तरह के टेस्ट होंगे। सेफ्टी टेस्ट के नियम 2023 के अप्रैल महीने से लागू होंगे।