इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे बड़ी समस्या रेंज को लेकर होती है और लंबी दूरी के सफ़र के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन अक्सर कई बार चार्ज करने के डर की वजह से आज के रोज़मर्रा की ज़िंदगी में पूरे तरीक़े से शामिल नहीं हो पा रहा है. कुछ कम्पनियों या हाइब्रिड इंजन लाकर इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों को मिलाकर बेहतर माइलेज प्रदान करना शुरू कर दिया है जिसमें टोयोटा और मारुति सुज़ुकी शामिल है.
हाइब्रिड कार की खासियत.
हाइब्रिड कार की खासियत यह है कि वह बैटरी और पेट्रोल दोनों के मिश्रण से पावर गाड़ी के चक्कों तक पहुँच जाता है जिससे वजह से माइलेज में दोगुना लाभ होता है. टोयोटा और मारुति सुज़ुकी ने कई ऐसी गाड़ियां निकाली है जो हाइब्रिड मॉडल में 30 किलोमीटर प्रतिलीटर से ज़्यादा का माइलेज देती है.
भविष्य की इलेक्ट्रिक गाड़ी.
नए टेक्नालजी में अब नया कुछ होने जा रहा है. अब गाड़ियां इलेक्ट्रिक होने के बावजूद छोटे से IC इंजन से लैस होंगी जो आपात स्थिति में पेट्रोल या डीज़ल से संचालित होकर ये चार्ज कर सकेंगे. पूरा सिस्टम वैसा ही होगा जैसे एक बैटरी से चलने वाली गाड़ी अपने साथ इलेक्ट्रिसिटी उत्पादन करने वाली होंडा मशीन लेकर चल रही हो.
IC इंजन से लैश होगी बैट्री गाड़ी
होंडा मशीन भी लेकर चलना एक विकल्प हो सकता है लेकिन इस मशीन से किए जाने वाले चार्ज में लंबा समय लगता है जिसकी वजह से यह समय का सदुपयोग नहीं कर पाता है. रिफाइन किये गये IC इन जान हाई पावर इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस कर पाएंगे जिससे गाड़ी पास चार्जर के जैसे ही चार्ज होगी. हालाँकि इसमें लगने वाला ईंधन ख़र्च आपके बजट पर भारी पड़ सकता हैं. लेकिन आपात स्थिति में इसका इस्तेमाल आपके लिए लाभ प्राप्त होगा और साथ ही साथ लंबी दूरी यात्रा करने के लिए भी गाड़ियां अनुकूल हो जाएंगे.