फ्रॉड खबरों से रहें बचकर
सोशल मीडिया पर फैल रही फ्रॉड खबरों से बचकर रहने की जरूरत है। फ्रॉड के माध्यम से साइबर अपराधी लोगों को ठगने में जुटे हुए हैं। ऐसी स्थिति में अगर सावधानी नहीं बरती गई तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
इलेक्ट्रिसिटी बिल प्रदान करने की सलाह दी गई मैसेज में
वायरल हो रहे मैसेज में यह कहा जा रहा है कि ग्राहकों को अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल अपडेट करने के लिए हेल्पलाइन से कॉन्टैक्ट करना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो कनेक्शन काट दिया जाएगा।
क्या है सच्चाई?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि MinOfPower के द्वारा ऐसा कोई भी मैसेज नहीं जारी किया गया है। अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें। इस तरह के मैसेज पर कभी भी अपनी निजी जानकारी शेयर न करें। अपने बैंक से जुड़ा कोई भी मैसेज शेयर न करें।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1760967742536962158?t=H3yRI4rPy7tlfK1RwYmetg&s=08