जानिए इस मुफ्त वीजा के बारे में
सऊदी में 30 जनवरी को Ministry of Foreign Affairs के द्वारा Stop-over Transit Visa की घोषणा की गई थी। यह वीजा यात्रियों को बिल्कुल मुफ्त में दी जाती है और कहीं भी यात्रा की अनुमति दी गई है। इस वीजा के अच्छी तरह व्यवस्था के लिए नई तकनीक और तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस वीजा पर यात्रियों का आवागमन शुरू हो गया है।
GulfHindi Email Newsletter.
कहीं भी कर सकते हैं यात्रा
बताते चलें कि Jeddah में King Abdulaziz International Airport, मदीना में Prince Muhammad International Airport और रियाद में King Khalid International Airport पर ऐसे यात्रियों का पहला समूह पहुंच चुका है जो इस ट्रांसिट वीजा पर यात्रा कर रहे हैं। इस वीजा पर यात्री सऊदी के किसी भी स्थान पर यात्रा कर सकते हैं और किसी भी इवेंट को भी अटेंड कर सकते हैं।
सऊदी : 4 दिन के Free Visa के साथ जुड़ेगी यह सेवा, आसानी से कर सकेंगे ड्राइव भी
वीजा को वैधता है 4 दिन की
ध्यान रहे कि फ्लाइट टिकट के साथ यह वीजा दिया जाता है और इसकी वैधता 4 दिन की होती है। जो भी उमराह करना चाहता है वह कर सकता है लेकिन इसके लिए Nusuk application की मदद से आवेदन करना होता है। यानी कि इस वीजा की मदद से उमराह कर सकते हैं लेकिन हज नहीं कर सकते हैं।