विमान का हाइड्रोलिक हुआ फेल
सोमवार को Kochi airport पर फूल इमरजेंसी डिक्लेयर कर दी गई। शारजाह वाली विमान में खराबी के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों को यह फैसला लेना पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार Sharjah से Kochi वाली flight IX 412 में hydraulic failure के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।
GulfHindi Email Newsletter.
कुल 183 यात्री सवार थे
बताते चलें कि इस फ्लाइट में कुल 183 यात्री सवार थे और 6 क्रू मेंबर्स थे। सभी लोग सुरक्षित उतार लिए गए हैं। Cochin International Airport Limited (CIAL) ने अपने बयान में बताया है कि शारजाह से कोची आने वाली फ्लाइट IX 412 में hydraulic failure के कारण एयरपोर्ट पर इमरजेंसी करनी पड़ी।
फ्लाईट की सुरक्षित हुई लैंडिंग
Kochi Airport पर 8.04 pm में इमरजेंसी डिक्लेयर की गई और 8.26 pm में विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की। इस दौरान किसी भी फ्लाइट को डाइवर्ट नहीं किया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
170 यात्रियों वाला Air Asia flight पक्षी से जा टकराया, तुरंत कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
दुबई-जयपुर Flight हाईजैक, यात्री के ट्वीट पर हुआ बवाल,जानिए आरोपी ने क्यों किया ऐसा