पूरी खबर एक नजर,
- भारतीय दूतावास ने प्रवासियों की मदद के लिए एक नई पहल शुरू की
- बिना अपॉइंटमेंट में मिलेगा लाभ
भारतीय दूतावास ने प्रवासियों की मदद के लिए एक नई पहल शुरू की है
दुबई में भारतीय दूतावास ने प्रवासियों की मदद के लिए एक नई पहल शुरू की है। कैंप के जरिए इमरजेंसी पासपोर्ट रिन्यूअल सेवा दी जाएगी। गुरुवार को दुबई में भारतीय दूतावास ने कहा है अगले दो रविवार को कैंप के जरिए इमरजेंसी पासपोर्ट रिन्यूअल सेवा दी जाएगी।
सोशल मीडिया पर जारी प्रेस रिलीज के द्वारा इस बात की घोषणा की गई है।
“The Consulate General of India, Dubai, will organise walk-in Passport Seva (service) Camps on Sundays (22.05.22 & 29.05.22) at four BLS International Service Ltd Centres in Dubai & Sharjah as mentioned below,”
यहां दी जाएगी सेवा
पासपोर्ट सेवा कैंप के जरिए लोगों की तुरंत मदद की कोशिश की जा रही है। BLS Centres जो कि Al Khaleej Centre में है, Deira City Centre, दुबई BLS Premium Lounge Centre और Sharjah HSBC building के BLS Centre को Passport Seva camps के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
यहां से ले सकते हैं अधिक जानकारी
समय की बात करें तो 22 और 29 मई को सुबह दस से दोपहर दो बजे तक यह कैंप खुले रहेंगे। 1.30 बजे टोकन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए toll free number 80046342 या email passport.dubai@mea.gov.in या vcppt.dubai@mea.gov.in पर संपर्क करें।
बिना अपॉइंटमेंट के पहले आओ पहले पाओ के आधार पर
ध्यान रहे कि यह इमरजेंसी पासपोर्ट रिन्यूअल की सेवा बिना अपॉइंटमेंट के पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जा रही है। इसके अलावा इस सेवा का लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा जिसे इमरजेंसी करार दिया जा सके।