GulfHindi Money Desk. बजट प्रस्तुतीकरण के उपरांत EPF निकासी पर भी नए फैसले लिए गए हैं जिसका सीधा फायदा एम्पलाई प्रोविडेंट फंड में पैसा रखने और उससे पैसा निकालने वाले लोगों को होगा. 8.10% के ब्याज दर से पैसा देने वाला यह फिक्स्ड डिपॉजिट अब लोगों को और ज्यादा बेहतर रिटर्न मुहैया करा सकेगा.

 

PF से पैसा निकालने पर कम TDS कटेगा।

बजट में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएफ से निकासी को लेकर टैक्स के नियम में बदलाव किया है। अब पांच साल से कम समय अवधि में पीएफ खाते से पैसा निकालने पर 30 के बजाए 20 फीसदी टीडीएस लगेगा। इसका फायदा उन खाताधारकों को भी होगा, जिनका पैन अभी तक अपडेट नहीं है।

 

नया नियम समझिए।

नियम के अनुसार, अगर कोई खाताधारक पांच साल के भीतर पैसे निकालता है तो उसे टीडीएस भरना पड़ता है। वहीं, पांच साल के बाद कोई टीडीएस नहीं लगता है। पैन कार्ड लिंक नहीं होने पर 30 फीसदी टीडीएस काटा काटा जाता है। इसे दर को भी घटाकर 10 फीसदी किया गया है। नया नियम एक अप्रैल 2023 से लागू होगा।

EPFO का बढ़ सकता हैं Interest Rate

होने वाले आगामी EPFO के बैठक में मौजूदा उपलब्ध ब्याज दरों को और ऊपर बढ़ाने और लंबे समय तक के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए फैसले लिए जा सकते हैं. नए ब्याज दरों की बढ़ोतरी यह ध्यान में रखते हुए ली जाएगी कि इस फंड में लोग लंबे समय के लिए पैसे लगाते हैं और इसी लंबी अवधि के लिए मार्केट में उपलब्ध अन्य कई विकल्प ज्यादा रिटर्न मुहैया करा रहे हैं. अनुमान के अनुसार निवेश में लगभग 9% तक का रिटर्न जल्द ही EPFO में मिल सकता हैं. 2016 में यह रिटर्न 8.5% था और अभी 8.1% हैं.

नये गाड़ी ख़रीदने पर 25% Tax छूट का ऐलान. दिल्ली में 53 लाख गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।