वाहन चालकों को मिली खुशखबरी

केंद्रीय मंत्री गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने वाहन चालकों को एक और खुशखबरी दे दी है। दरअसल श्रीलंका और बांग्लादेश ने भारत से एथेनॉल आयात करने में दिलचस्पी दिखा रहा है। यह भारत के लिए अच्छा मौका होगा और सरकार इस दिशा में सकारात्मक प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों की सरकारों के साथ एथेनॉल के बारे में चर्चा की है।

तेल के बढ़ते कीमतों में होगी बढ़ोतरी

बताते चलें कि उन्होंने यह भी कहा है कि एथेनॉल का भविष्य बहुत अच्छा है। इससे तेल की कीमतों में कमी आयेगी। फिर तेल की कीमतों में कमी आने से वाहन चालकों को बेहद ही लाभ मिलेगा। तेल की कीमतों में कमी आने से महंगाई से परेशान जनता को काफी फायदा होगा और राहत मिलेगी।

जैव-ईंधन पर सीआईआई सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा ‘मैंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और श्रीलंका के मंत्री से इस बारे में चर्चा की है. बांग्लादेश और श्रीलंका, दोनों पेट्रोल में एथेनॉल म‍िलाने के लिए भारत से एथेनॉल के आयात को लेकर काफी उत्सुक हैं.’ उन्होंने यह भी बताया कि 15 दिनों से इसपर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ बैठक भी चल रही है।

प्रदूषण से भी राहत

इसके इस्तेमाल से प्रदूषण को भी काबू किया जा सकेगा। प्रदूषण के कारण क्या हाल होता है यह किसी से छुपा नहीं है ऐसे में यह कदम प्रदूषण कंट्रोल में काफी मददगार साबित हो सकता है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।