Etihad Airways ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी सुनाई
अबू धाबी की Etihad Airways ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी सुनाई है। दरअसल, कम्पनी ने अपने वेबसाइट के माध्यम से फ्लैश सेल की जानकारी दी है। एयरलाइन ने अपने इकोनॉमी और बिजनेस की फ्लाइट पर 20 फीसदी के डिस्काउंट की घोषणा की है। यात्री इस सेल का लाभ उठाकर टिकट खरीद सकते हैं।
GulfHindi Email Newsletter.
एयरलाइन की तरफ से दिया जा रहा है 20 फीसदी तक का डिस्काउंट
बताते चलें कि यात्री EYFLASH20 promo code का इस्तेमाल कर इस ऑफर का इस्तेमाल कर सकते हैं और टिकट बुक कर सकते हैं। यह ऑफर एतिहाद एयरवेज के के द्वारा संचालित विमानों के वन वे और रिटर्न टिकट पर दिया जा रहा है।
कब तक किया जा सकता है बुकिंग?
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए बुकिंग 13 मार्च 12 am से लेकर 11.59 pm तक करनी होगी। बुकिंग के समय सीट की मौजूदगी के हिसाब से ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। अगर आप भी आवागमन की प्लानिंग कर रहे हैं तो टिकट बुक कर लेना चाहिए।
एयरलाइन की तरफ से समय समय पर ऐसे ऑफर्स आते रहते हैं। आप चाहे तो इस सेल ऑफर का लाभ उठाकर कम कीमत में टिकट खरीद सकते हैं।