Etihad Airways के द्वारा Sochi के लिए फ्लाइट संचालन की घोषणा की गई है। आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। UAE carrier के द्वारा इस बात की जानकारी हाल ही में दी गई है और उन्हें इसकी मदद से बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगा।
Black Sea के north-east coast के लिए फ्लाइट्स की सुविधा दी जाएगी
बताते चलें कि इस विमान का संचालन Zayed International Airport, Abu Dhabi (AUH) और Sochi International Airport (AER) के बीच किए जाएगा। Etihad फ्लाइट का संचालन सप्ताह में तीन बार किया जाएगा।
कहा गया है फ्लाइट सेल शुरू कर दिया गया है। सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट का सेवा दी जाएगी। मंगलवार, गुरुवार और रविवार को फ्लाइट सेवा दी जाएगी। यात्रियों को यह यात्रा एयरलाइन के modern A320 family aircraft से कराई जाएगी Business क्लास में 8 सीट और इकोनॉमी क्लास में 150 सीट दी गई है। इससे यात्रियों का आवागमन आसान होगा और उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा मिल सकेगी।