Etihad Airways Annual sale एयरलाइन के द्वारा यात्रियों के लिए बड़ी खबर पेश की गई है जिसमें कहा गया है कि भारत सहित कई अन्य स्थानों पर आवागमन करने वाले लोगों के लिए डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। दरअसल एयरलाइन के द्वारा annual premium sale के तहत Business Class tickets पर छूट की घोषणा की गई है।
कब तक कर सकते हैं इस सेल के तहत Ticket की बुकिंग?
बताते चलें कि इस सेल के तहत टिकट की बुकिंग 5 फरवरी तक कर सकते हैं। बुक किए गए टिकट पर यात्री 1 मार्च से लेकर 20 जून तक यात्रा कर सकते हैं।
भारतीय यात्रियों के लिए बड़ी सेल
भारतीय यात्रियों के लिए कई स्थानों के लिए Dh3,000 से भी कम कीमत में फ्लाइट टिकट उपलब्ध है। Ahmedabad, Bengaluru, Kochi, Kolkata, New Delhi और Thiruvananthapuram के लिए यात्रियों को Dh2,495 में टिकट मिल रहा है। ओमान मस्कट के लिए मात्र Dh995 में फ्लाइट टिकट उपलब्ध है। Phuket के लिए Dh7,995 और (Kuala Lumpur) के लिए Dh9,995 में फ्लाईट टिकट मिल रहा है।