टीकाकृत यात्रियों को अब quarantine में नहीं रहना होगा
अबू धाबी में टीकाकृत यात्रियों को अब quarantine में नहीं रहना होगा। Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee ने यात्रियों को यह खुशखबरी दी है। यह नियम रविवार 5 सितंबर 2021, से लागू हो जाएगा।

अब भारी मात्रा में यात्रियों का आवागमन शुरू हो जाएगा
ऐसे में Etihad एयरवेज का मानना है कि अब भारी मात्रा में यात्रियों का आवागमन शुरू हो जाएगा। एयरलाइन इस बाबत तैयारियां भी कर रहा है।
यह बताया गया है कि ग्रीन लिस्ट से आने वाले Vaccinated citizens, residents और visitors को प्रवेश के बाद पीसीआर टेस्ट कराना होगा और प्रवेश के छठे दिन भी पीसीआर टेस्ट कराना होगा।