EV Charging Cost List: इंडियन कार मार्केट में बहुत सारी कंपैक्ट इलेक्ट्रिक गाड़ियां और महंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच हो रही है और सरकार भी इस पर जोर दे रही है कि जल्द से जल्द भारत से डीजल और पेट्रोल गाड़ियों को खत्म किया जाए और पर्यावरण को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक गाडियां लांच की जाए।
अब एक नई रिपोर्ट सामने निकल कर आई है कि दुनिया में किस देश में एक इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज करने में कितने पैसें लगते है जो इस आर्टिकल में नीचे बताया गया है, इस रिपोर्ट को ऑटोकार इंडिया ने रिपोर्ट किया है।
EV Charging Cost List: भारत तीसरे स्थान पर है
इस फेहरिस्त में भारत तीसरे स्थान पर है, पहले नंबर पर अर्जेंटीना है। अर्जेंटीना में एक इलेक्ट्रिक की गाड़ी को चार्ज करने के लिए ₹113 का खर्चा आता है और मलेशिया में ₹157, इंडिया में ₹231, यूनाइटेड अरब अमीरात में ₹247, वियतनाम में ₹250, चाइना में ₹253, टर्की में ₹278, इंडोनेशिया में ₹306, मेक्सिको में ₹313 और रिपब्लिक ऑफ कोरिया में ₹316।
इन देशों में इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज करना बहुत महंगा है
सबसे महंगे देश है जहां इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज करना बहुत ही ज्यादा महंगा है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर डेनमार्क है, डेनमार्क में आपको ₹1,823 लगते हैं इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज करने के लिए उसके बाद इटली ₹1,823 रुपए फिर जर्मनी ₹1,754, बेल्जियम ₹1,651, लुधियानी ₹1,520, ऑस्ट्रेलिया ₹1,582, नीदरलैंड ₹1,548, फिनलैंड ₹1,478, चेकिया ₹1,415 और आयरलैंड ₹1,341 रुपए।