पत्नी पर चोरी का आरोप लगाया
एक प्रवासी ने अपनी पत्नी पर चोरी का आरोप लगाया है। कुवैती न्यूजपेपर के अनुसार अरबी प्रवासी ने अपनी पत्नी पर पैसे चुराने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी ने पैसे समेत किचन में इस्तेमाल होने वाले कई प्रोडक्ट की भी चोरी की है। पीड़ित ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा है कि उसकी पत्नी ने उसे लूट लिया।
Jordanian नागरिक ने अपनी पत्नी पर लगाया आरोप
बताते चलें कि एक Jordanian नागरिक ने अपनी पत्नी पर जिससे उसका अनबन है, उसपर चोरी का आरोप लगाया है। हालांकि महिला ने इससे पूरी तरह इंकार कर दिया है। व्यक्ति अपनी पत्नी के इस हरकत से काफी नाराज़ था, उसने इस बात की शिकायत पुलिस में कर दी है।
महिला ने cooking utensils की चोरी की थी
पुलिस ने जांच में पाया है कि महिला ने cooking utensils की चोरी जरुर की थी लेकिन KD800 रकम नहीं चुराया था। हालांकि, महिला पर किचन के सामान चोरी के आरोप लगे हैं लेकिन पुलिस ने क्या फैसला लिया है जानकारी नहीं मिली है।