देश में एक्सप्रेस वे का जाल बढ़ता जा रहा है और इसी क्रम में कई नए एक्सप्रेसवे से कई मुख्य शहर जुड़ चुके हैं. फायदा लोगों को आसान परिवहन के रूप में मिल रहा है तो वहीं झटका मांगे टोल टैक्स को लेकर खाना पड़ रहा है. स्थिति ऐसी है कि बिना टोल वाले रोड से जाएं तो लगभग समय दोगुना लग जाता है और टोल से जाएं तो खर्च दोगुना हो जाता है.
एक्सप्रेस वे पर नया नियम.
एक्सप्रेस पर को और सुरक्षित बनाने के लिए कई कारगर उपाय किए जा रहे हैं लेकिन इन सब उपायों के ऊपर अभी एक नया प्रतिबंध घोषित किया गया है.
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि एक्सप्रेस वे पर किसी भी प्रकार से दो पहिया वाहन, ट्रैक्टर, ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ, तीन पहिया वाहन, बैलगाड़ी और अन्य धीमी गति से चलने वाले वाहन वर्जित हैं.
अगर किसी भी स्थिति में ऐसे वाहन एक्सप्रेसवे के सड़कों पर दौड़ते नजर आए हैं तो उन्हें ₹25000 तक का जुर्माना तथा वाहन जप्त करने तक की कार्यवाही की जा सकती हैं. ऐसा ही कुछ चेकिंग अभियान दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुरू किया गया है जहां पर वाहन चालकों को भरपूर जुर्माना किया जा रहा है.
सफल हुआ 2 गुना महंगा.
एक्सप्रेस वे पर चलना सुरक्षित तो है ही साथ ही साथ अगर बजट की बात करें तो सामान्य रोड पर लगने वाले टोल टैक्स के मुकाबले 2 गुना टोल टैक्स देकर लोगों को यात्रा पूरा करना पड़ रहा है जिसके वजह से लोगों को यात्रा में अतिरिक्त भार का सामना करना पड़ रहा है वही व्यवसायिक वाहनों में किराए बढ़ाने की प्रक्रिया जारी की जा रही है.