बैंक में निवेश करने के इच्छुक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक अक्सर समय समय पर अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव करते हैं। ग्राहकों के लिए फिक्स डिपॉजिट में निवेश एक सुरक्षित निवेश लगता है। Federal Bank के द्वारा फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की गई है। नई ब्याज दरें 3 करोड़ से कम की राशि पर लागू होंगी।
कब से लागू हो रहा है नया ब्याज दर?
बताते चलें कि न्याय ब्याज दर December 16, 2024 से लागू हो चुका है। बैंक 7 दिन से लेकर 5 साल और उससे अधिक समय के फिक्स डिपॉजिट के लिए 3% से लेकर 7.4% ब्याज दर प्रदान कर रहा है। वहीं बैंक सीनियर सिटीजन के लिए यानी कि 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए 3.5% से लेकर 7.9% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
बैंक 777 दिन के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 7.4% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को इसी टेन्योर पर 7.9% ब्याज दर का लाभ दे रहे हैं। फिक्स डिपॉजिट में किसी भी तरह के खतरे की गुंजाइश नहीं रहती है क्योंकि इसपर मार्केट के उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता।