Federal Bank ने अपने फिक्स डिपाजिट की ब्याज दर में बदलाव किया है। बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई ब्याज दरें Jan 10, 2025 से लागू होंगी। अगर आप बड़ी राशि बैंक में जमा करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है क्योंकि फेडरल बैंक के द्वारा अधिकतम 8 फीसदी तक का ब्याज दर मिल रहा है।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 10 जनवरी से नया ब्याज दर लागू कर दिया गया है। फिक्स डिपॉजिट में 50 basis points (BPS) की वृद्धि भी आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगी। एक साल के टेन्योर पर ग्राहकों को 7 percent और सीनियर सिटीजन को 7.5 percent ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 2 साल के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 7.15 percent और सीनियर सिटीजन को 7.65 percent का ब्याज दर दिया जा रहा है।
वहीं 3 से लेकर 4 साल के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 7.10 percent और सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 percent ब्याज दर मिल रहा है। 5 साल के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.10 percent ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.60 percent ब्याज दर मिल रहा है। 5 साल से अधिक के टेन्योर पर ग्राहकों को 6.60 percent ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.10 percent ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।