फेंगल तूफान के कारण लोगों को आवागमन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। IndiGo Airlines के द्वारा चेन्नई एयरपोर्ट पर सभी विमान की आगमन और प्रस्थान को स्थगित कर दिया गया है। खराब मौसम के कारण लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी
बताते चलें कि सोशल मीडिया X पर Chennai (MAA) Airport ने यह कहा है कि इंडिगो एयरलाइन के द्वारा सभी फ्लाईट के प्रस्थान और आगमन को स्थगित कर दिया गया है। चेन्नई एयरपोर्ट पर खराब मौसम को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
मौसम ठीक होने के बाद ही Flight संचालन को अनुमति दी जाएगी। वहीं चेन्नई में Regional Meteorological Centre (RMC) के द्वारा भारी बारिश की संभावना जताई गई है। तमिल नाडू के कई कोस्टल जिले में फंगल साइक्लोन के कारण भारी बारिश की संभावना जताई गई है। Chennai, Tiruvallur, Chengalpattu, Kancheepuram, Villuppuram, Kallakurichi, Cuddalore districts, और Puducherry में अलर्ट जारी किया गया है।