एक वेयरहाउस में आग लग गई
अबू धाबी अधिकारीयों ने बताया कि एक वेयरहाउस में आग लग गई। Mussafah Industrial इलाके में लगी इस आग को अधिकारीयों ने काबू पा लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही Firefighting और ambulance teams मौके पर तुरंत पहुंची।
सुरक्षा उपायों का पालन करना जरुरी
वहीँ अधिकारीयों ने यह भी बताया कि सुरक्षा उपायों का पालन करना और आग बुझाने के उपकरणों के रखरखाव की उचित व्यवस्था भी काफी जरुरी है। हालाँकि आग कैसे लगी इस बात की जाँच अभी जारी है। हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।