Save tax on Fixed Deposit. भारत में ब्याज दरों की बढ़ोतरी के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट के तरह लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है. फायदा यह हुआ है कि भारत में अब फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें 8% से ऊपर अमूमन हर बैंक में उपलब्ध हो चुकी हैं. लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट पर कुछ ध्यान रखने वाली बातें हैं जिसके जरिए आपको कमाए हुए ब्याज पर टैक्स नहीं देना होगा. Fix deposit par tax kaise bachaye.
FD पर लगता हैं ब्याज. (Fix deposit par kitna tax lagta hain)
अगर आप फिक्स डिपाजिट करते हैं और आपका ब्याज ₹40000 से ऊपर जाता है तो आपको अपना पैन कार्ड बैंक को देना होगा. और आप अपना पैन बैंक में अपडेट करते हैं तो आप पर 10% टीडीएस लगाया जाएगा और पैन कार्ड नहीं देने की स्थिति में यह टैक्स 20% लगाया जाता है.
बचा सकते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट पर टैक्स.
अगर आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के द्वारा कमाई हुई राशि पर टैक्स बचाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको फिक्स्ड डिपॉजिट करते वक्त बैंक को यह बताना होगा कि आप Fixed Deposit के साथ-साथ टैक्स भी बचाना चाहते हैं.
ऐसी स्थिति में बैंक कर्मी आपके फिक्स डिपाजिट की अवधि को बढ़ाकर 5 साल कर देंगे और 5 साल का Lock In Period आपके Fixed Deposit आप पर लगा देंगे जिसके वजह से आपका Tax Save हो जाएगा.
बिना FD बैंक दे रही हैं Savings पर 7% और FD पर 9% का Interest Rate. आज रात से लागू
IndusInd FD Rate बढ़ा, अब मिलेगा 8.25% का interest rates, मिलेगा कम समय में अधिक फायदा
FD पर 12.30% का ब्याज. RBI के DCB Bank का नया स्लैब 60 महीने पर दे रहा हैं Best Interest