दशहरा बीतने के बाद भारतीय रेलवे पर दीपावली एवं छठ के रेल यात्रियों के भीड़ को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी सामने आती दिख रही है, 12 नवंबर को पूरे देश में दिवाली का पर्व मनाया जाएगा, इस पर्व पर अपने राज्य से बाहर रोजगार के लिए रह रहे लोग लगातार घर लौट रहे हैं जिसके वजह से अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं,
भारतीय रेलवे लगातार प्रयासरत
खासकर 4 नवंबर के बाद दिल्ली से पटना वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिलना भी अब मुश्किल हो गया है हालांकि भारतीय रेलवे के द्वारा इस भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, इसके बावजूद भी रेल यात्रियों की संख्या के सामने भारतीय रेलवे पर्याप्त ट्रेन है या नहीं कर पा रहा है इसका सबसे बड़ा फायदा विमानन कंपनियां उठा रही है,
इस बजट में ख़रीद सकते है दुबई या सिंगापुर का टिकट
ताजा आंकड़ों के अनुसार फिलहाल पटना से दिल्ली एवं दिल्ली से पटना के लिए की फ्लाइट का किराया कितना अधिक हो चुका है कि उससे कम पैसे में आप दुबई एवं सिंगापुर का टिकट खरीद सकते हैं। ऑनलाइन अलग-अलग टिकट सेलर वेबसाइट पर आने के बाद यह पता चला कि कल यानी 26 अक्टूबर से आने वाले 4 नवंबर तक का फ्लाइट किराया दिल्ली से पटना तक के लिए लगभग 5 से ₹6000 है। लेकिन 4 नवंबर के बाद यह किराया बढ़ाकर 11 नवंबर तक 15000 रुपए से अधिक हो चुका है, इसके अलावा भी दिल्ली से रांची जाने के लिए 4 नवंबर तक का किराया लगभग 5:30 हजार रुपए है लेकिन वही 10 एवं 11 नवंबर की बात की जाए तो इसे बढ़ाकर 13000 कर दिया गया है वही दिल्ली से दुबई अथवा सिंगापुर की बात की जाए तो इनका किराया 11620 एवं 11500 है।
जानकारी के अभाव में नहीं मिल रहा टिकट
इन समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है जानकारी के अभाव में लोग अपनी टिकट नहीं बुक कर पा रहे हैं क्योंकि स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल और आरक्षण ऑनलाइन महज एक हफ्ते पहले ही शुरू किया जाता है, अगर आप भी दिल्ली से बिहार अपने घर वापस लौटना चाहते हैं एवं टिकट का विकल्प नहीं मिल रहा है तो आप स्टेशन पहुंचकर स्पेशल ट्रेनों के शेड्यूल के बारे में जानकारी प्राप्त कर टिकट पा सकते हैं।
रेलवे बढ़ाएगा स्पेशल ट्रेनों की संख्या
रेलवे के द्वारा अत्यधिक भीड़ वाले रूट पर और भी विशेष ट्रेनों को चलाने के लिए समीक्षा की जा रही है रेलवे का कहना है कि जरूरत के अनुसार वह दीपावली एवं छठ पूजा के लिए भीड़ को देखते हुए और अधिक संख्या में विशेष ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी देगा रिकॉर्ड के अनुसार लगभग 69 ट्रेनों में 152 एक्स्ट्रा बोगी लगाए गए हैं जिससे कुल मिलाकर विशेष ट्रेनों एवं एक्स्ट्रा बगियां के लगने के वजह से लगभग 7 लाख सीट उपलब्ध कराए गए हैं अगर यह भी काफी नहीं हुआ तो भारतीय रेलवे और भी विशेष ट्रेनों का परिचालन करेगा।