भारत में यातायात साधनों को लगातार तेजी से विकसित किया जा रहा है. भारत जैसे बड़े देश में एक जगह से दूसरे जगह की दूरी अच्छी खासी है और उसे मौजूदा यातायात साधनों से पूरा करने में अच्छा खासा समय लग जाता है ऐसे में लोगों को तेज यातायात सुविधाओं की जरूरत है.

सामान्य तौर पर मौजूदा वक्त में तेज यातायात के साधनों में वंदे भारत एक्सप्रेस एक तेज रफ्तार ट्रेन और यातायात साधन बनकर आम लोगों के लिए उभरी है. लेकिन इस वंदे भारत ट्रेन के किराए की बात करें तो कई रूटों पर इस ट्रेन के किराए सामान्य तौर पर फ्लाइट के टिकटों से भी महंगे हैं.

हम आपको आज के लेख में कुछ ऐसे जगह के बीच फ्लाइट सेवाओं के बारे में जानकारी देंगे जहां के किराए अब भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कम है या कहे तो समय के बचत को देखते हुए बराबर या उससे सस्ते ही पड़ेंगे.

पुणे से हैदराबाद, जलगांव, सिंधुदुर्ग, गोवा और बैंगलोर के लिए किराए इतने सस्ते हैं कि आप महल ₹2000 से काम के टिकट में आसानी से फ्लाइट से एक शहर से दूसरे शहर आ जा सकते हैं. पुणे Fly91 की पूरी लिस्ट आप नीचे के लिंक पर देख सकते हैं।

FLY91 Started New Pune to Jalgaon Flight Routes. Now 7 Destinations Cheaper Than Vande Bharat Ticket.

इतना ही नहीं हिंडन एयरपोर्ट जो की दिल्ली एयरपोर्ट के समक्ष हैं एनसीआर का डॉमेस्टिक एयरपोर्ट है वहां से आप जयपुर समेत कई अन्य ट्रैवल डेस्टिनेशन के लिए महज 1000 से ₹2000 के बीच के किराए में आ या जा सकते हैं. इसके लिए आप DelhiBreakings की Hindon to cheap destination flight report देख सकते हैं।

NCR New Airport is Offering Flight Tickets Very Cheaper Than Vande Bharat Train For Multiple Desitnations.

उदाहरण के तौर पर हिंडन से राजस्थान के कई शहरों के लिए हवाई यातायात सेवाएं महज 999 रुपए के टिकट में उपलब्ध है तो वहीं उत्तराखंड और हिमाचल के कई डेस्टिनेशन के लिए टिकट महा 1499 या 1699 के आसपास है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।