Chennai Airport Flight Delay गहरे कुहासे के कारण चेन्नई Airport पर यात्रियों को विमानों के देरी का सामना करना पड़ा है जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को सुबह 6 से लेकर 7 a.m तक दुबई और मस्कट जाने वाली कई अंतरराष्ट्री विमान के उड़ान में देरी हुई है। इसके साथ ही कई घरेलू विमानों में भी देरी हुई है।
कुहासे के कारण 6 Flights को किया गया है डायवर्ट
बताते चलें कि कुहासे का कहर इस प्रकार है कि करीब 6 विमानों को डायवर्ट भी करना पड़ा है। जिस तय स्थान पर विमान की लैंडिंग करानी थी वहां कुहासा होने के कारण इस स्थिति का सामना करना पड़ा है। IndiGo flight ने पोस्ट के जरिए यह कहा है कि अगर आपका फ्लाइट कैंसिल हो जाता है तो आप रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Airport पर जाने के पहले विमान का स्टेटस चेक करें। कुहासे के कारण ट्रेन के संचालन में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। अलग अलग स्थानों पर विजिबिलिटी कम होने के कारण यात्रियों को परेशानी हुई है लेकिन उम्मीद की गई है कि स्थिति में जल्द ही सुधार होगा।
https://x.com/IndiGo6E/status/1886588084567109665?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1886588084567109665%7Ctwgr%5E950e9d51aa678ab97092c0111159fc3e016ddb9e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fnews%2Findia%2Fchennai-weather-today-heavy-fog-causes-flight-delays-and-train-disruptions-details-here-11738642473787.html