यह सुविधा अप्रैल के हर रविवार को उपलब्ध है
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि Kuwait से Trichy और कुवैत से Trichy होकर Kochi के लिए उड़ानों की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा अप्रैल के हर रविवार को उपलब्ध है। उड़ानों के लिए बुकिंग चालू है।
#FlyWithIX : Kuwait ➡️ Trichy
Kuwait ➡️ Kochi (via Trichy)On all Sundays in April
Bookings are open!!! pic.twitter.com/Aac4V3ALjs
— Air India Express (@FlyWithIX) April 8, 2021
कोरोना से बचने के लिए दिए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा
साथ ही यात्रियों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि भारत में कोरोना से बचने के लिए दिए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। जो भी नियमों का पालन नहीं करेगा उसे सजा जरूर मिलेगी।