Smart फोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर

अगर आप अभी फिलहाल नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर कई स्मार्टफोन पर ऑफर दिया जा रहा है जिसकी मदद से कम कीमत में स्मार्टफोन घर लाया जा सकता है। OnePlus 12R को जनवरी में ही भारत में लॉन्च किया गया था और इस स्मार्टफोन में कई तरीके शानदार फीचर्स मौजूद है। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यानी कि अगर आप यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको तय से कम कीमत में मिल जाएगा।

क्या है OnePlus 12R स्मार्टफोन की खासियत?

इस स्मार्ट फोन में 6.78-inch AMOLED ProXDR display दिया गया है। Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 chipset दिया गया है। साथ ही 16GB of LPDDR5X RAM और 256GB of UFS 4.0 storage दिया गया है। 100W SUPERVOOC charger दिया गया है। 5,500mAh की बैटरी दी गई है। वहीं 50MP Sony IMX890 primary sensor के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

क्या है इसकी कीमत?

OnePlus 12R स्मार्टफोन के 8GB RAM/128GB की कीमत ₹39,999 है। Flipkart पर ₹3,394 की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत ₹36,605 हो जायेगी। HDFC Bank credit card पर भी 1 हज़ार की छूट मिलेगी।

 

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at [email protected] with Subject line "Reach Satyam kumari."