फ्लिपकार्ट की तरफ से रिपब्लिक डे के पहले Flipkart Monumental sale 2025 की घोषणा की गई है। सेल की शुरुआत 14 जनवरी से होने वाली है। यह कहा गया है कि इस सेल में सभी आईफोन पर बंपर छूट की सुविधा दी जाएगी। इस बार iPhone 16 पर बंपर छूट दी जाएगी। इसमें iPhone 16 में Rs 79,900 और iPhone 16 Plus में Rs 73,999 में दिया जा रहा है।
कितनी मिल रही है iPhone 16 पर छूट?
इस बात की जानकारी दी गई है कि iPhone 16 की शुरुवाती कीमत Rs 79,900 है जिसपर डिस्काउंट मिल रहा है और उसके बाद उस स्मार्टफोन की कीमत Rs 63,999 हो जाती है। 128GB iPhone 16 को फ्लिपकार्ट के Monumental sale में Rs 69,999 में ही खरीद सकते हैं यानी कि इसकी कीमत में Rs 9,901 का डिस्काउंट मिल रहा है।
एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 4 हज़ार रुपए तक की छूट मिल सकती है। एक्सचेंज में भी 2 हजार तक की छूट मिल सकती है। यानी कि iPhone 16 Plus की कीमत Rs 73,999, iPhone 16 Pro की कीमत Rs 1,02,900 और iPhone 16 Pro Max की कीमत Rs 1,27,900 तक कम हो जाती है।