रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए आजकल हर कोई फ्लिपकार्ट यह अमेजॉन पर अपना ऑनलाइन आर्डर लगा देता है और देखते ही देखते शाम होते ही अगले सुबह ऑर्डर आपके घर पहुंच जाता है. अब पूरे सिस्टम में एक नया बदलाव जल्द देखने को मिलेगा क्योंकि फ्लिपकार्ट से अलग हुई PhonePe पर कंपनी ने एक नया बिजनेस भारत के मार्केट में उतार दिया है.
फ्लिपकार्ट से अलग हुआ PhonePe.
फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी PhonePe मैं अपना आत्मनिर्भर शुरुआत किया है और एक स्टैंडअलोन कंपनी बन गई है. इससे पहले यह कंपनी फ्लिपकार्ट के बास्केट की हिस्सा थी लेकिन अब कंपनी ने अलग हटकर नया ई-कॉमर्स कंजूमर ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम पिनकोड (PhonePe Pincode) रखा गया है.
Flipkart को PhonePe Pincode से मिलेगा टक्कर.
फ्लिपकार्ट ऐप सामान्य सामानों के साथ-साथ ग्रॉसरी के सामान भी लोगों को हर शहरों में उपलब्ध करा रहा है जिसके वजह से लोग महा 24 घंटे से 48 घंटे के भीतर अपने रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों को ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगा लेते हैं.
कंपनी से अलग हुए PhonePe ने पिनकोड नाम का सेवा शुरू किया है जिसके माध्यम से अब यह ग्रॉसरी का सामान महज कुछ घंटों में ही आसपास के लोकल दुकानदारों से उपलब्ध हो जाएगा. कंपनी के सीईओ समीर निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी इसकी शुरुआत हम बेंगलुरु में कर रहे हैं और जल्द ही यह देश भर के अन्य सारे शहरों में उपलब्ध होगा.
क्या है जरूरी फीचर.
- आपका ऑर्डर आप के बगल के उन दुकानों के पास चला जाएगा जिनसे आप रोज रोज सामान लेते हैं.
- इकोसिस्टम कुछ इस तरीके से बनाया गया है कि आपको ऑनलाइन आर्डर में मिलने वाले बचत भी तुलनात्मक रूप से मिलेंगे.
- पेमेंट प्रोसेसिंग के वक्त सारे कार्ड वाले ऑफर और अन्य वाले तथा प्रीपेड पेमेंट ऑप्शन के वैध ऑफर लागू रहेंगे.
- समान आपको सबसे सुपर फास्ट तरीके से महज कुछ घंटों में मिलेगा.
कौन है इसका प्रतिस्पर्धी
कुछ इसी प्रकार की सेवाएं भारतीय मोबाइल एप्लीकेशन स्विग्गी अपने स्विगी इंस्टामार्क के माध्यम से उपलब्ध कराती है जिसमें ग्रॉसरी के सारे आइटम के साथ-साथ फल और सब्जियां इत्यादि भी महज 30 मिनट में घर पहुंच जाती हैं.