बजट में 5G मोबाइल अगर लेने का प्लान है तो आप फ्लिपकार्ट पर शुरू हुए हैं इन ऑफर को नजरअंदाज ना करें. फ्लिपकार्ट पर शुरू किए गए ऑफर के तहत अभी 5G मोबाइल महज ₹9999 में उपलब्ध हो जाएगा.

 

Flipkart ने शुरू किया है Big Savings Day Sale

POCO M4 5G (Cool Blue, 64 GB)  (4 GB RAM) को फ्लिपकार्ट ने सेल में लगाया है और इसके मुख्य कीमत 15999 के जगह ₹10999 में लिस्ट किया है. खरीदारी करते वक्त अगर आपके पास IDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो ऐसी स्थिति में आपको सीधा 10% और डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके वजह से आपका यह मोबाइल महज ₹9899 में उपलब्ध होगा.

 

कितने दिन में होगा डिलीवरी

फ्लिपकार्ट अलग-अलग पिन कोड पर तीव्र गति से डिलीवरी पहुंचाने के लिए अलग-अलग लोकेशन पर वेयरहाउस बनाकर सामानों की डिलीवरी कर रहा है और लगभग सारे बड़े शहरों में खरीदारी करने के उपरांत 24 घंटे के भीतर ग्राहकों को डिलीवर किया जा रहा है.

 

क्या है मोबाइल की सबसे बड़ी खासियत.

  • यह एक बजट मोबाइल है.
  • यह 5जी सुविधा से लैस है.
  • लंबी बैटरी के लिए 5000mAh का पावर दिया गया है.
  • रियल में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं.
  • फ्रंट में 8 मेगापिक्सल के कैमरे हैं.
  • Mediatek Dimensity 700 Processor लगा हुआ है.
  • इस मोबाइल को फ्लिपकार्ट पर 41570 लोगों के द्वारा रेटिंग दिया गया है और ओवरऑल रेटिंग इसकी 4.2 की है.

 

 

Camera original picture.

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.