देशभर में 5G मोबाइल की मांग बढ़ रही है और इसका सीधा कारण देश भर में बढ़ रहे 5G नेटवर्क की सुविधाएं हैं. 5G नेटवर्क के शुरुआत के साथ लोगों में 5G बजट फोन की मांग बढ़ी है. अभी तक इस मांग को Poco जैसी कंपनियां ऑनलाइन सेल मे पूरा कर रहे थे. अब इस बजट 5G फोन के मार्केट में सैमसंग जैसे बड़ी कंपनी भी उतर चुकी है.

 

सैमसंग ने किया बजट 5G मोबाइल लॉन्च.

सैमसंग ने Flipkart पर Samsung galaxy F23 5G mobile phone लॉन्च कर दिया है. इस मोबाइल की शुरुआती कीमत फ्लिपकार्ट पर महज ₹13999 रखा गया है. वही इस फोन पर आईसीआईसीआई बैंक और सिटी बैंक के कार्ड इस्तेमाल करने से अतिरिक्त ₹1000 तक का डिस्काउंट मुहैया कराया जाएगा जिसके जरिए इस फोन की कीमत महज ₹12999 आएगी.

 

Samsung galaxy F23 5G mobile phone के फीचर.

  • 4 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 1 TB
  • 16.76 cm (6.6 inch) Full HD+ Display
  • 50MP + 8MP + 2MP | 8MP Front Camera
  • 5000 mAh Lithium Ion Battery
  • Qualcomm Snapdragon 750G Processor

 

मोबाइल के साथ नहीं मिलेगा चार्जर.

प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने की दिशा में सैमसंग ने नया कदम उठाया है जिसमें लोगों को मोबाइल फोन के साथ अब Charger नहीं मुहैया कराया जा रहा है. अमूमन चारजर सब लोगों के पास उपलब्ध है और जिन लोगों के पास उपलब्ध नहीं है वह अतिरिक्त पैसे देकर यह चारजर खरीद सकते हैं.

सैमसंग ने अपनी इस फोन के लॉन्चिंग में चार्जर को मोबाइल के साथ पैकिंग नहीं किया है. फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के दौरान केवल मोबाइल फोन ही हासिल करेंगे.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।