शेयर बाजार में कामकाज कर रही भारत की प्रमुख डिफेंस इक्विपमेंट और स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी, पारस डिफेंस के शेयरों में मंगलवार को 20 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर 1,388.25 रुपए पर पहुंच गए। खबर है कि अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने कंपनी में बल्क डील के जरिए 1.44 फीसदी हिस्सेदारी ली है।
ADIA ने बल्क डील में खरीदे शेयर
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी, जिसका मार्केट कैप करीब 5258 करोड़ रुपए है, की बल्क डील की खबरें सामने आ रही हैं। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने शुक्रवार को 1120 रुपए प्रति शेयर के भाव पर कंपनी के 1.44 फीसदी शेयर खरीदे हैं।
इससे पहले ADIA की पारस डिफेंस कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं थी। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी निजी क्षेत्र की एक कंपनी है जो डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग प्रोडक्ट एवं सॉल्यूशन की डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग आदि में शामिल है।
रेवेन्यू में 25% तेजी का अनुमान
कंपनी का अनुमान है कि उसका रेवेन्यू 25 फ़ीसदी सालाना की दर से बढ़ सकता है। कंपनी का ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2028 के आखिर तक 2500 करोड़ रुपए पर पहुंच सकता है। इस समय कंपनी का ऑर्डर बुक 600 करोड़ रुपए पर है। पारस डिफेंस और स्पेस टेक्नोलॉजी की एक कंपनी है जो डिफेंस एंड स्पेस ऑप्टिक्स, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन और हैवी इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर में कामकाज करती है।
मार्च तिमाही के शानदार नतीजे
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 80 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 12.5 करोड़ रुपए को पार कर गया है। अगर सालाना प्रदर्शन की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 254 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाया है जबकि उसका कामकाजी मुनाफा 51 करोड़ और नेट प्रॉफिट 30 करोड़ रुपए पर रहा है।
पारस डिफेंस में प्रमोटर की हिस्सेदारी 58.94 फीसदी है और पब्लिक या खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी 38.5 फीसदी है। इस समय घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 2.75 फीसदी के करीब है।