सऊदी अरब के रियाद पुलिस ने 4 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी है. रियाद पुलिस ने दो लिकर फैक्ट्री को भी सील किया है.
मौके से 37 बैरल और 131 बोतल लिकर के साथ-साथ रॉ मैटेरियल भी मिला है. इन सारे भारतीय प्रवासियों के ऊपर में और लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर ली गई है जिसमें इनके ऊपर जुर्माना और देश से निकालने की सजा के साथ-साथ जेल भी हो सकती है.
Riyadh police seized two liquor factories in the Thulaim district run by four Indian nationals, local media reported
According to an official spokesman for Riyadh police, 37 barrels and 131 bottles of liquor, raw materials, and equipment were seized during the raid.
Police said all the seized items were destroyed and legal action was being taken against the accused.