फ्रॉड खबरों से बचकर रहने की है जरूरत
सोशल मीडिया पर तेजी से फ्रॉड खबरों से बचकर रहने की आवश्यकता है। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आप उसे बात का ख्याल रखना होगा कि आपके पास ऐसी कोई भी खबर पहुंच सकती है जिससे आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। समय-समय पर ऐसी फ्रॉड खबरें वायरल हो जाती है जिसके कारण लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।
अगर आपके पास भी ऐसी कोई खबर पहुंचती है तो आप उसे पर यकीन ना करें साथ ही दूसरों को भी जागरूक करें। हाल ही में इसी तरह की यह खबर वायरल हो रही है।
क्या लिखा है वायरल मैसेज में?
बताते चलें कि इस वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि “कौशल भारत कुशल भारत योजना” के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए आवेदक को 28 हजार रूपए की सैलरी भी दी जाएगी। आवेदकों से पंजीकरण के लिए 1350 रुपए मांगे जा रहे हैं।
क्या है सच्चाई?
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपनी जांच में इस खबर को फ्रॉड पाया है। सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1738508163903836557?t=3Z0ex3qST9yC8XsCIHb12g&s=08