विदेशी कामगारों को कुवैत में अगर तरीके से प्रवेश कराने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में चार लोगों के गैंग के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए सिस्टम कहा गया है कि वह कुवैत में फ्रॉड रेजिडेंसी परमिट का बिजनेस कर रहे थे। इन सभी आरोपियों पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का आरोप है।
पैसे लेकर प्रदान करते थे रेजिडेंसी परमिट
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि आरोपी पैसे लेकर रेजिडेंसी परमिट या इकामा प्रदान करते थे। जांच के दौरान एक कुवैती नागरिक, दो इजिप्शियन प्रवासी और एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। वह लोगों को कुवैत में काम का वादा करते थे और कुछ रकम के बदले वीजा देते थे। वह पीड़ित कामगारों से वीजा शुल्क के बदले KD500 से लेकर KD 1,200 लेते थे।
बताते चलें कि हाल ही में Kuwait में नया नियम लागू किया गया है जिसके अनुसार जो भी व्यक्ति ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ KD10,000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। आरोपी सिविल सर्वेंट है तो सजा दोगुना कर दिया जाएगा।