भारत में ऐसी कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसकी मदद से देश की जरूरतमंद परिवारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इन योजनाओं की मदद से त्योहार के दिनों में भी कामगारों को मदद पहुंचाई जाती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा इसी संबंध में एक बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा है की होली और रमजान को देखते हुए एक अहम फैसला लिया गया है।
मुफ्त में प्रदान किया जाएगा गैस सिलेंडर
बताते चलें कि बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों के लिए नई घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि इस योजना के तहत लाभ उठा रहे करीब 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित किया गया। लोकभवन सभागार से मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर इस राशि का वितरण किया।
उन्होंने कहा कि अब जरूरतमंद परिवारों को गैस कनेक्शन की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने अभी कहा कि इस बार होली और रमजान एक साथ पड़ रहा है और इस योजना का फायदा सभी लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य मकसद गरीब माताओं को धुएं से बचाना है।