संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी शहर में एक नई व्यवस्था की गई है. कम आय वाले परिवार और किसके साथ साथ वहां काम करने वाले शहर के सारे कामगारों को अबू धाबी के सेंट्रल टेस्टिंग लैबोरेट्री में तैयार किया गया हैंड सैनिटाइजर मुफ्त में बांटा जाएगा.
यह बोतल 60ml का होगा और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया गया है जिसमें 80% अल्कोहल और साथी कीटाणु को खत्म करने वाले एंटीबैक्टीरियल कैमिकल मिलाए गए हैं. मुफ्त में बांटे जाने वाले बोतल को सुरक्षा मानकों के अनुसार टेस्ट किया गया है.
इस कार्य को अंजाम देने वाले प्राधिकरण का कहना है कि मौजूदा हालात में सबकी सुरक्षा और स्वास्थ्य अमीरात की जिम्मेदारी हैं बिना किसी भेदभाव के और सक्षम लोगों को और अपनी आजीविका चला रहे हैं कामगार वर्ग को या मुफ्त में बांटा जाएगा.GulfHindi.com
सऊदी : Nusuk ऐप से तीर्थ यात्रियों की यात्रा हुई आसान, रहने और ट्रांसपोर्ट की मिलेगी बेहतर सुविधा
सऊदी में हज और उमराह पर जाने वाले लोगों के लिए अपडेट जारी किया गया है। आधिकारिक प्लेटफार्म Nusuk के द्वारा तीर्थ यात्रियों की यात्रा आसान बनाने...
Read moreDetails